मुझे मत मारो टीआई साहब..!” कांस्टेबल गिड़गिड़ाता रहा और टीआई लात-घूंसे-चप्पल से पीटते रहे देखिए वीडियो

मुझे मत मारो टीआई साहब..!” कांस्टेबल गिड़गिड़ाता रहा और टीआई लात-घूंसे-चप्पल से पीटते रहे देखिए वीडियो



🔴 हथकड़ी पहना जेल में डालने की दी धमकी
🔴 वायरल हुआ विडियो, जमकर हो रही चर्चा
सुकमा, 25 अक्टूबर। सुकमा जिले के एक थाना प्रभारी ने कांस्टेबल की लात-घूंसों और चप्पल से पिटाई की है। मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर जब सामने आया है तो मामला गर्म गया और प्रदेश के बाहर भी विडियो की चर्चा होने लगी। पूरे गांव वालों के सामने कांस्टेबल को टीआई ने बेरहमी से मारा। पिटाई किस वजह से की गई है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन गांव वालों ने बताया कि किसी बात को लेकर कॉन्स्टेबल ने टीआई की बात नहीं मानी तो वो बौखलाए और सभी के सामने उसे पीट डाला। यह मामला गोलापल्ली थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के मुताबिक करीब 30 सेकेंड का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीले रंग का टी-शर्ट पहना शख्स अंदरूनी इलाके गोलापल्ली थाने के प्रभारी आशीष कंसारी हैं और जिस युवक को लात-घूंसों से पीटा जा रहा है वह उसी थाने में पदस्थ एक कांस्टेबल है। 30 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से थानेदार गालियां देकर जवान की पिटाई कर रहा है।

उसे हथकड़ी पहनाकर आरोपी बनाने की बात भी कहा है। गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के बीच थानेदार ने कांस्टेबल को पीटा है। पास में खड़े ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। यह विडियो दिवाली के दिन का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सुकमा में पुलिस अफसर इस मामले की जांच में जुट गए हैं।