भिलाई नगर 20 दिसंबर । घरेलू कामकाज के बाद घर लौट रही महिलाओं के साथ लूटपाट व दुष्कर्म करने वाला आरोपी दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपी ऐसी महिलाओं की रेकी कर घटना को अंजाम देता था । बलपूवर्क, लूटपाट कर महिला के साथ दुष्कर्म भी किया। वाहन के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली। आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व वाहन खरीदी बिक्री पत्र बरामद किया गया है। एन्टी काईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना जामुत्त व थाना भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही की है ।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि नवतारिया खेदामारा ने थाना जामुल शिकायत की थी कि 15 दिसंबर को शाग 06:30 बजे सुविधा अस्पताल के आगे गोयल फटाका गोदाम के पास किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सायकल से गिराकर मुंह दबाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया है एवं चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दिया है। रिपार्ट पर अपराध क्रमांक 576/2024 धारा 64(1) 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एण्टी काईम सायबर पुनिट प्रभारी निरीक्षक तापेश्वर नेताग, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक पाण्डेय एवं थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा पीड़िता से पूछताछ की गई ।जिसमें दुष्कर्म के अलावा आरोपी के द्वारा पीड़िता द्वारा शरीर में पहने हुए स्वर्ण एवं रजत आभूषणों में सोने की कान की बाली पैर की पायल लूट कर फरार हो गया। आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज में सिल्वर कलर की एक बाइक में संदिग्ध व्यक्ति दिखा था।
2 दिन बाद 17 दिसंबर की शाम 04:30 बजे के आस पास सेक्टर 9 हॉस्पिटल ग्राउंड पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग सेक्टर 09 के सामने इसी प्रकार की एक अन्य घटना होने की सूचना सेक्टर 10 निवासी प्राथिया से थाना भिलाई नगर में प्राप्त हुयी, जिस पर थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के द्वारा सहायक उप निरीक्षक सुमित मिश्रा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर तस्दीक शुरू की गई। प्रार्थिया से पूछताछ पर उसके द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर में घरेलू काम के उपरांत अपनी सायकल से अपने घर सेक्टर 10 के लिए जाते समय सड़क 35 के पास एक 20-22 साल के व्यक्ति के द्वारा अचानक से सामने आकर उसकी सायकल का हैंडल पकड़कर मोड़कर झाड़ियां की तरफ ले जाना और किराकर अंदर झाड़ियां में खींचकर श्रींचकर वहीं पड़े पत्थर की सिर में पटकर मार देने धमकी देते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया का साथ, इसी दौरान प्रार्थिवा के द्वारा मदद के लिए चिल्लाने पर पास के ही क्वाटर वालों के बाहर आ जाने से छोड़कर फरार हो गया। घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान पास ही एक सिल्वर कलर की मोटर सायकल कांक सीजी 07 फरल 3962 गाड़ी मिली जिसे प्रर्थिया के द्वारा आरोपों का ही होना बताया गया। घटनास्थल के पास आरोपी के दाहिने पैर का एक जूता भी बरामद हुआ। मोटर सायकल के संबंध में तकनीकी जानसरी के आधार पर आरोप के मोटर सायकल का डिटेल निकालने पर वहन स्वामी का पता एसीसी जामुल का होना पता चला। वाहन स्वामी एसीसी जामुल फैक्ट्री में कार्यरत था। 2022 में रिटाकर होने के बाद अपने मूल निवास उत्तर प्रदेश चला गया। घटना में प्रयुक्त वाहन का निरीक्षण करने पर वाहन बैग में साहु सर्विस सेन्टर नदी रोड पथरिया प्रोपराइटर नंदकिशोर साहू लिखा हुआ था जिसके आधार पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) की हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम रातों-रात साहू सर्विस सेन्टर के संचालक की पतासाजी कर उसके पास पहुंची। जिसमें घटना में प्रयुक्त वाहन के संबंध में पता करने पर वाहन अपने गांव डुमा-पथरिया निवासी चेतन साहू नामक व्यक्ति के पास ऐसी वाहन होना बताया गया । जिसने बताया कि उक्त वाहन को एसीसी जामुल निवासी.एस एन. पाण्डे से 2 वर्ष पूर्व 12000. में खरीदना बताया एवं 1वमाह पूर्व लेबर कैम्प राम मंदिर के पीछे, रावण भाठा जामुल निवासी ह्रदेश यादव नामक व्यक्ति के उस 9000 रु. में स्टाम्प पेपर पर खरीदी बिक्री अनुबंध कर बेच देना बताया। जिस पर टीम द्वारा लेबर कैम्प राम मंदिर के पीछे रावण भाटा जामुल निवासी आरोपी ह्रदेश यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से घटना वं वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देता रहा किन्तु तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा दोनों ही घटनाएं कारित करना स्वीकार किया। आप के पास से जेवरात वाहन खरीदी बिक्री के पेपर बरामद किया गया।