सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 दिसंबर । नए साल से देश में बोर्ड परीक्षा का सीजन शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और सीआईएससीई यानी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. तमाम बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं 2025 की तारीख के साथ कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट भी जारी कर दी है. अपने देश में बोर्ड परीक्षा की तैयारी केवल बच्चे और माता-पिता ही नहीं करते बल्कि देश के प्रधानमंत्री भी करते हैं. इसलिए हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं से पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha 2025) का आयोजन किया जाता है.
आम धारण है कि यूपी की बोर्ड परीक्षा काफी कठिन होती है, इसे पास करना आसान नहीं होता है. वहीं कुछ लोगों को लगता है कि बिहार बोर्ड परीक्षा में काफी कड़ाई होती है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास करना बेहद आसान होता है, क्योंकि 30 नवंबर तो स्टूडेंट को इंटर्नल असिस्मेंट, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल परीक्षाओं से ही मिल जाते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि उनके स्टेट की बोर्ड परीक्षा सबसे कठिन है, तो आइये जानते हैं देश में टफेस्ट बोर्ड कौन सा है-
भारत में सबसे कठिन स्टेट बोर्ड परीक्षा ( India Toughest State Board Exam)
टीबीएसई यानी त्रिपुरा बोर्ड (TBSE) को सबसे कठिन बोर्ड माना जाता है. त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जो स्टूडेंट की समझ और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को बता सकें.
महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) की गिनती भी कठिन बोर्ड में होती है. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 53.57 प्रतिशत प्रश्न चुनौतीपूर्ण होते हैं. इन प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए स्टूडेंट को एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स का प्रयोग करना होता है.
जीबीएसएचएसई यानी गोवा बोर्ड परीक्षा को भी कठिन बोर्ड परीक्षा माना जाता है. कहा जाता है कि इस बोर्ड में कठिनाई के स्तर से हार्ड और मध्य लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं. गोवा बोर्ड परीक्षा को पास करना कठिन और चुनौतीपूर्ण माना जाता है.
सीजीबीएसई यानी छत्तीसगढ़ बोर्ड को भी परीक्षा के मामले में कठिन माना जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ बोर्ड के लगभग 44.44 प्रतिशत प्रश्न चुनौतीपूर्ण होते हैं.