हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ज्ञानेश्वरी ने ऑल इंडिया वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ज्ञानेश्वरी ने ऑल इंडिया वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक, बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट


दुर्ग 30 जनवरी । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की 45 किलो ग्राम वर्ग में हिस्सा लेने वाली शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव की वेटलिफ्टर कुमारी ज्ञानेश्वरी ने कालीकट में 27 से 29 जनवरी तक आयोजित ऑल इंडिया वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में 28 अंक लेकर प्रथम स्थान सहित स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी के साथ ज्ञानेष्वरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया है। यह जानकारी देते हुए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के खेल संचालक, डाॅ. दिनेश नामदेव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 85 विश्वविद्यालय के वेटलिफ्टरो ने हिस्सा लिया था। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में भी ज्ञानेश्वरी ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, खेलो इंडिया चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, ऑल इंडिया वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।

डॉक्टर दिनेश नामदेव ने जानकारी दी कि सत्र 2022-23 में नेशनल लेवल पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष विश्वविद्यालय की 06 टीमों ने ऑल इंडिया खेल प्रतियोगिता हेतु क्वालिफाई कर लिया है। खिलाड़ियों की उपलब्धियों की श्रृंखला में विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 117 अंक अर्जित कर पूरे देश में सातवां स्थान प्राप्त किया है। इस टीम के मैनेजर अजय लोहार, राजनांदगांव तथा अनिता शेंडे शासकीय दल्लीराजहरा महाविद्यालय हैं। इसी प्रकार 45 किग्रा वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में इसी विश्वविद्यालय की कुमारी वीणा ने रजत पदक प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप तथा अन्य समस्त अधिकारियों ने बधाई देते हुए अन्य विधाओं में भी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं से उत्कृष्ट प्रदर्शन की आकांक्षा की हैं। डाॅ. नामदेव ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी, मेघालय में आयोजित ईस्ट जोन हैण्डबाॅल महिला प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की टीम ने उत्कल विश्वविद्यालय भुवनेष्वर को 23-13 अंकों से पराजित कर ऑल इंडिया के लिए क्वालिफाई किया है। इस टीम के मैनेजर, अरुण चौधरी शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव तथा कोच कुमारी रीनु ठाकुर हैं।