सीजी न्यूज ऑनलाइन, 29 अक्टूबर। कांग्रेस शासन काल में हुए डीएमएफ घोटाले में एसीबी / ईओडब्ल्यू ने प्रदेश में 12 जगह पर छापेमारी शुरू की है। जिसमें इमेज डायग्नोसिस सेंटर के संचालक दुर्ग निवासी मनीष पारख के घर पर एसीबी की टीम पहुंची है। इसके अलावा रायपुर में 5, राजनांदगांव में 4, कुरूद में एक ठिकाने शामिल हैं। इनमें से अधिकांश शासकीय सप्लायर और कारोबारी हैं। नांदगांव के कारोबारियों के नाम सामने आए हैं। इनमें नाहटा, भंसाली और अग्रवाल बताए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ACB और EOW की रेड पड़ी है। रायपुर में पचपेड़ी नाका स्थित वॉलफोर्ट इन्क्लेव में कार्रवाई चल रही है। राजनांदगांव में 4 स्थानों पर एक साथ EOW की टीम पहुंची है।
इनमें रायपुर के वालफोर्ट सिटी-2 निवासी अमित कोठारी, अशोक कोठारी, दुर्ग में महावीर कालोनी निवासी मनीष पारख के यहां पड़ताल चल रही है। इनमें से मनीष डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक है। वहीं राजनांदगांव में माइंस कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल, टेंट हाउस संचालक ललित भंसाली और यश नाहटा, रोमिल नाहटा के ठिकाने शामिल हैं।

