सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 दिसंबर । नव वर्ष के मौके पर 31 की रात राजधानी में होने वाले जश्न को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह ने रायपुर के विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों की बैठक ली। इस बैठक में सभी एएसपी सीएसपी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढ़ाबा एवं बार संचालकों को ये निर्देश दिए गए।
होटल संचालक आयोजित कराने वाले समस्त कार्यक्रम की अनिवार्य रूप से अनुमति लेनी होगी। साथ ही कार्यक्रम में कितने व्यक्ति शामिल हो रहे है, कौन सेलीब्रेटी है तथा किस प्रकार का कार्यक्रम है, की जानकारी भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।
क्रिसमस एवं नववर्ष में सभी बार/होटल/कैफे/ढ़ाबा/ रेस्टॉरेंट आवश्यक रूप से न्यायालय के मानकों का पालन करना होगा। समस्त कार्यक्रम में डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही रात्रि 10:00 बजे के बाद खुले में किसी प्रकार साउंड सिस्टम नहीं बजेंगे। चारपहिया/दोपहिया वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था रखेंगे। मुख्य मार्ग अथवा सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग नहीं करेंगे। 31th की रात्रि सभी बार/होटल/ढाबा / कैफ़े / कार्यक्रम अनिवार्य तौर पर रात्रि 12.30 बजे से 01.00 बजे के बीच सम्पूर्ण बंद हो जाए यह सभी सुनिश्चित करेंगे नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। ऐसे संस्थानों के बाहर सार्वजनिक स्थानों अथवा कार के अंदर बैठकर लोगों को शराब का सेवन करते पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान हुडदंग ना हो एवं किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ जैसे हुक्का, गांजा अथवा अन्य नशीली पदार्थ पाये जाने पर ऐसे संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही उनका लायसेंस भी निरस्त किया जायेगा। जो भी होटल में रूके है, उनका प्रापर आई.डी.प्रुफ जरूर रखे। जिसे जब भी मांगा जाए पुलिस को शेयर करें।
एसपी सिंह ने कहा कि क्रिसमस एवं नववर्ष में टेक्नों पार्टियों के दौरान होटलों/फार्महाउस/कैफे/ढाबों में सूखा नशे बिक्री की शिकायतें प्राप्त हो रही है। पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम के दौरान हुडदंग ना हो एवं किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ पाये जाने पर ऐसे संचालकां के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ ही उनका लायसेंस भी निरस्त किया जायेगा। संचालक किसी भी कार्यक्रम का क्षमता से अधिक पास जारी ना करें ताकि हुडदंग व अव्यस्था की स्थिति निर्मित ना हो। पुलिस व्ही.आई.पी. रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों में चेकिंग पाईंट लगाकर शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की ब्रेथएनालाईजर से जांच करेगी।