सीजी न्यूज ऑनलाइन, 05 जुलाई। केंद्र सरकार ने अपने अधिकारी कर्मचारियों के लिए वर्ष 26 में होने वाले तीज त्यौहार के लिए अवकाशों की घोषणा कर दी है।
डीओपीटी के आदेश अनुसार 12 सार्वजनिक अवकाश और 12 आप्शनल अवकाश घोषित किए हैं। इनमें से तीन ही लिए जा सकेंगे। वहीं एक बुरी खबर यह है कि दीपावली पर एक अतिरिक्त छुट्टी का बट्टा लग गया है। अगले साल दीपावली नवंबर 6 को रविवार के दिन पड़ रही है। जबकि गुड फ्राइडे, जन्माष्टमी, बुद्ध पूर्णिमा, मोहर्रम, गांधी जयंती और क्रिसमस शुक्रवार को पड़ने की वजह से उन दिनों में लगातार तीन दिन की छुट्टी का लाभ मिलेगा।