पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की जन्म शताब्दी पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के दिव्या, यामिनी, लक्ष्मी बने विजेता, शासकीय महाविद्यालय जामुल का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की जन्म शताब्दी पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के दिव्या, यामिनी, लक्ष्मी बने विजेता, शासकीय महाविद्यालय जामुल का आयोजन


भिलाई नगर 26 अगस्त । डॉ. मनरखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय , जामुल में 24 अगस्त को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष में महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था प्रमुख डॉ पी डी सोनकर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं सभी संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संस्था प्रमुख प्राचार्य ने अटल जी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने अटल जी के विभिन्न पहलुओं पर अपना विचार रखा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गजेंद्र कश्यप एवं बलराज ताम्रकार रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक सुश्री विनीता परगनिहा ने अटल यूथ सेंटर के उद्देश्य के बारे में बताया तथा विजेता की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्या साहू, द्वितीय स्थान पर यामिनी वर्मा तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्मी गजेंद्र रहे । विजेताओं को प्राचार्य द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अंत में डॉ. रचना चौधरी ने सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थिओ को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आर के मिश्रा , डॉ संजय परगनिहा, डॉ रमेश मेश्राम एवं कंचन बंजारे का विशेष योगदान रहा।