लापरवाही बरतने वाले विकास खंड शिक्षा अधिकारी को संभागायुक्त दुर्ग ने किया निलंबित, निरीक्षण के लिए पहुंचे थे प्राथमिक शाला

लापरवाही बरतने वाले विकास खंड शिक्षा अधिकारी को संभागायुक्त दुर्ग ने किया निलंबित, निरीक्षण के लिए पहुंचे थे प्राथमिक शाला


दुर्ग 23 नवंबर । कार्य मे लापरवाही एवं महत्वकांक्षी योजना के कार्य की उपेक्षा करने के कारण विकासखंड शिक्षा अधिकारी को संभाग आयुक्त दुर्ग के द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
दुर्ग के संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिला के तहत प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय निर्मित नही होनेे तथा शाला में विगत एक माह से मध्यान्ह बंद पाए जाने पर शासन की महत्वपूर्ण योजना में शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी महेश भूआर्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड खैरागढ़, जिला खैरागढ़-गण्डई- छुईखदान को संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा तत्काल निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।