नगर पालिक निगम रिसाली का गठन करके आम जनों को दिया विकास का तोहफा जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ

नगर पालिक निगम रिसाली का गठन करके आम जनों को दिया विकास का तोहफा जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ


नगर पालिक निगम रिसाली का गठन करके आम जनों को दिया विकास का तोहफा जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ

भिलाई नगर 24 जुलाई । दुर्ग  जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के द्वारा एचएससीएल कॉलोनी वार्ड 18 स्टेशन मरोदा मे  बैठक का आयोजन किया गया । नगर पालिका निगम रिसाली को  गृहमंत्री छत्तीसगढ शासन  ताम्रध्वज साहू द्वारा रिसाली  वासियों को 40 वार्ड के रूप मे तोहफा  मिला । 

40 वार्ड में स्टेशन मरोदा  श्रमिक बस्ती बहुल क्षेत्र होने के कारण विकास में काफी पिछड़ा हुआ है   दुर्ग ग्रामीण के विधायक ताम्रध्वज साहू के द्वारा लगातार सरकार के द्वारा जनहित में जारी  अनेक विकास कार्य  निगम मे विकास के अनेक योजनाएं मूर्त रूप ले चुकी है । वह अनेक कार्य होने है उस ही संदर्भ मे  विकास के साथ साथ  लोगो को कांग्रेस को मजबूत करने हेतु झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश पटेल , दुर्ग जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार , भिलाई शहर  अध्यक्ष के पी संतोष , रिसाली ब्लॉक अध्यक्ष वाजीहुद्दीन लगातार हर वार्ड मे बैठकों का दौर करते हुए आज वार्ड 17 ,18 , 20 में बैठक कर के लोगो को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसमे महिलाओं के भागेदारी अच्छी तादात में थी। बैठक  का आयोजन  रामेश्वर यादव , संतोष जोशी ,एल एम पासवान , शंकर प्रसाद के द्वारा किया गया। जिनमे शामिल महिलाए सोना प्रसाद वार्ड 20, रीता महोतो वार्ड 17, दुर्गपति जैसवाल वार्ड 17, सोलमा मुरूम वार्ड 18, कमला भारती वार्ड 17, मंजू पूर्ति वार्ड 18, ललिता सोनवानी वार्ड 20, अनुराधा राजपूत वार्ड 20, ज्योति बिरुलू वार्ड 18, संध्या देवी वार्ड 20, गुरुवारी विश्वकर्मा वार्ड 17, केशवती विश्वकर्मा वार्ड 17, सीता रत्न वार्ड 20, फूलो वार्ड 17, सुमिता पासवान वार्ड 17, धनेश्वरी गैकवाड़ वार्ड 17, रूपी मुरूम और बीजू वार्ड 18।लोगो को विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी गई व उनकी समस्याओ के बारे मे जानकारी ली गई।