सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 14 जुलाई । ब्लाक मुख्यालय के शास.कन्या पूर्व माध्यमिक शाला डौण्डीलोहारा प्रांगण में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग बालोद के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया । तत्पश्चात बच्चों के द्वारा अतिथियों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं समस्त अतिथियों को मंचासीन करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया । स्वागत भाषण में जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी.मरकले द्वारा विभाग की योजनाओं को बताया गया । उनके बाद नव प्रवेशी बच्चों को अतिथियों के द्वारा तिलक लगाकर मुॅंह मीठा कर स्वागत किया गया एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक गणवेश, सायकल का वितरण किया गया ।
तत्पश्चात जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए प्रवेश शत् प्रतिशत करने का बात कही । इनके उपरान्त जिला एवं ब्लाक के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने बच्चों एवं शिक्षकों के संबंध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं मुख्य अतिथि भोजराज नाग, सांसद लोक सभा कांकेर ने अपने उद्बोधन में प्रभु श्री रामचंद्रजी के आदर्शों का आत्मसात करने एवं धरती के भगवान किसानों को मजबूत करने और छात्र-छात्राओं के पाॅंच गुणों की बात कहा गया । तत्पश्चात सभी अतिथियों का सम्मान साल, श्रीफल, मोमेंटो के द्वारा किया गया अंत में कार्यक्रम का आभार हिमांशु मिश्रा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। तत्पश्चात विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया । तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया एवं ‘‘एक पेड़ माॅं के नाम’’ महा अभियान के तहत् सभी अतिथियों को पेड़ एवं पौधे वितरण किया गया । अंत में उक्त कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग विशेष अतिथि इन्द्रजीत चन्द्रवाल कलेक्टर बालोद, डाॅ. संजय कन्नौजे सीईओ जिला पंचायत बालोद, विशिष्ट अतिथियों में पवन साहू, अध्यक्ष जिला भाजपा बालोद, मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, होरीलाल रावटे सदस्य जिला पंचायत बालोद, अनिल लोढ़ा विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती लोेकेश्वरी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौ.लो., पोषण बनपेला उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डौ.लो., देवेन्द्र जायसवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जयेश ठाकुर, हस्तीमल सांखला, माध्वगिरि गोस्वामी, जसराज शर्मा, लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे । सम्पूर्ण कार्यक्रम में जिला प्रशासन शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी, समस्त संकुल समन्वयक विकासखण्ड डौण्डीलोहारा एवं स्कूली छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मोहित भौसार्य, प्रकाश देशमुख एवं ललित गौर द्वारा किया गया ।