एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल लाइब्रेरियन एंड डॉक्यूमेंटलिस्ट ऑफ इंडिया में जिले को मिला प्रतिनिधित्व, डॉ चौधरी संयुक्त सचिव निर्वाचित


एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल लाइब्रेरियन एंड डॉक्यूमेंटलिस्ट ऑफ इंडिया में जिले को मिला प्रतिनिधित्व, डॉ चौधरी संयुक्त सचिव निर्वाचित

दुर्ग 12 मई । असम कृषि विश्वविद्यालय जोरहाट असम में आयोजित कृषि पुस्तकालयाध्यक्षों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इनोवेशन ग्रोथ एंड सस्टेनेबिलिटी ऑफ एग्रीकल्चर लाइब्रेरी (ICAUC-2022)  28 और 29 अप्रैल  के अवसर पर दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में कार्यरत डॉ.दिलीप चौधरी, पुस्तकालयाध्यक्ष को पुस्तकालयाध्यक्ष एवं प्रलेखन अधिकारियों के संघ “एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल लाइब्रेरियन एंड डॉक्यूमेंटलिस्ट ऑफ इंडिया (AALDI)” में संयुक्त सचिव निर्वाचित किया गया। इस सम्मेलन में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मात्स्यिकी एवं वानिकी से संबंधित दो सौ से अधिक पुस्तकालयाध्यक्ष एवं प्रलेखीय अधिकारियों तथा विदेशी अतिथि वक्ताओं की सहभागिता रही । इस सम्मेलन में डॉ. दिलीप चौधरी ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया एवं उन्हें तकनीकी सत्र का रैर्पोटियर तथा सह- अध्यक्ष बनाया गया। ज्ञात हो कि डॉ. दिलीप चौधरी, दाऊ  वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के शिक्षक संघ में कोषाध्यक्ष भी निर्वाचित हुए हैं एवं विश्वविद्यालय में विगत 4 वर्षों से जनसंपर्क अधिकारी के अतिरिक्त दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं । उन्होंने विश्वविद्यालय पुस्तकालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया है । कोविड-19 संक्रमण काल में सेरा (कंसोर्सियम ऑफ ई-रिसोर्सेज) के माध्यम से पाठकों ने विश्वविद्यालय पुस्तकालय के मोबाइल ऐप से अध्ययन सामग्री ई-बुक्स, ई-जनरल, ई-थीसिस, रिर्पोट्स आदि का पूरा-पूरा लाभ लिया। इस सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों में एग्रीकल्चर लाइब्रेरियन्स, डिजिटल लाइब्रेरिस, इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड टेक्नोलॉजीस् इन लाइब्रेरी एंड  इन्फॉर्मेशन, साइंट्रोमिट्रीक एंड ओपन एक्सेस रिसोर्सेज, एग्रीकल्चर लाइब्रेरी यूजर स्टडीज, इंफॉर्मेशन सीकिंग बिहेवियर एंड यूजर स्टडीज विषय पर विभिन्न सहभागियों ने अपने-अपने शोधपत्रों  का वाचन किया। डॉ. दिलीप चौधरी को एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल लाइब्रेरियन एंड डॉक्यूमेंटलिस्ट ऑफ इंडिया (AALDI) का संयुक्त सचिव निर्वाचित होने पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं कामधेनु विश्वविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।