सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 6 फरवरी। छत्तीसगढ़ के जशपुर में अश्लील वीडियो अपलोड करने के मामले में शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 को जिला शिक्षाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि जिला शिक्षाधिकारी द्वारा 4 फरवरी को जारी किए गए निलंबन आदेश में निलंबन के कारणों को दर्शाते हुए बताया है कि सहायक ग्रेड 2 अरविंद लकड़ा ने बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया था। जिसकी शिकायत जशपुर कोतवाली थाने में दर्ज की गई थी। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरविंद लकड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अभिरक्षा में 48 घंटे से ज्यादा रहने के कारण अरविंद लकड़ा को जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे सस्पेंड कर दिया है।