घड़ी चौक सुपेला में ED का पुतला दहन करेगी जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई

घड़ी चौक सुपेला में ED का पुतला दहन करेगी जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई


भिलाई नगर 19 जुलाई। चैतन्य बघेल के गिरफ्तारी के विरोध में आज शाम 5 बजे जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के द्वारा सुपेला घड़ी चौक में ईडी का पुतला दहन किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय( ED ) के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को फर्जी केश में उनके जन्म दिन पर गिरफ़्तार किए जाने के खिलाफ ED का पुतला दहन आज शाम 5 बजे सुपेला घड़ी चौक में किया जाएगा । इस पुतला दहन कार्य का नेतृत्व भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर पूर्व राज्य मंत्री बीडी कुरैशी के द्वारा किया जाएगा। श्री चंद्राकर ने जिला के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता, सभी वरिष्ठजन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी विधायक, पूर्व विधायक,महापौर, सभापति, जिला/जनपद अध्यक्ष ब्लॉक,अध्यक्ष महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस,पार्षद गण,पूर्व पार्षद, एल्डरमैन,छाया पार्षद गण,कांग्रेस सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, किसान कांग्रेस, राजीव युवा मितान क्लब, एन एस यू आई, बूथ अध्यक्षगण, जोन अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कांग्रेस जनों की गरिमामयी उपस्थित की अपील की है।