जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई ने आधुनिक युग के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री को जयंती के अवसर पर किया याद

जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई ने आधुनिक युग के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री को जयंती के अवसर पर किया याद


जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई ने आधुनिक युग के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री को जयंती के अवसर पर किया याद

भिलाई नगर 20 अगस्त । भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी  द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती खुर्सीपार स्टेडियम के सामने मनाई गई ।

सर्वप्रथम  भिलाई जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू,पूर्व राज्यमंत्री बदरूद्दीन कुरैशी ,पूर्व विद्यायक भजन सिंह  ने राजीव जी की मूर्ति पर माल्यर्पण किया और राजीव गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया । बताया कि आज  के युग में जितने भी कार्य हो रहे हैं वो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से हो रहे है जैसे  ऑनलाइन बैठक ,वर्चुवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ये सारे कार्य आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी की सोच थी । जिनके कारण आज हम कम्फुटर और मोबाइल  का उपयोग कर पा रहे हैं । उनके द्वारा किये गए कार्यों से पूरे देश मे रोजगार के साधन उपलब्ध हुए हैं । इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर नीता लोधी, ब्लाक अध्यक्ष तुलसी पटेल, रामा विश्वकर्मा, गौरव श्रीवास्तव, प्रमोद प्रभाकर ,वरिष्ठ कांग्रेस में आर एस शर्मा, वाये के सिंह, समय लाल साहू,जय  प्रकाश सोनी ,ललित पाल, अयूब खान ,लादू राम सिन्हा, पूर्व एल्डरमेन नरसिह नाथ, शमशेर बहादुर, नरेश सागरवंशी, लाल चंद,सज्जाद अली,डी काम राजू, वर्मा, जानकी साहू, गोविंद कोसले, शामिल हुए ,रीता सिंह,प्रभाकर जनबन्धु, संदीप द्विवेदी उपस्थित थे ।