🛑 257 मतदान केंद्रो में पंच सरपंच के लिए मतदान कल
दुर्ग, 16 फरवरी । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला दुर्ग के जनपद पंचायत दुर्ग के लिए मतदान के लिए मतदान दलों को आज सुबह 6:00 बजे से सामग्री का वितरण शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग से किया गया। 257 बूथ के लिए मतदान दलों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया गया। मतदान पश्चात् 17 फरवरी को पंच एवं सरपंच के लिए मतदान होना है। शाम 6 बजे मतदान सामग्री जमा की जाएगी।
इस संबंध में आज सीजी न्यूज ऑनलाइन को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि जनपद दुर्ग के लिए पंचायत की संख्या 73 है। जबकि वार्ड पंचों की संख्या 1315 है तथा जनपद पंचायत की संख्या 24 है। दुर्ग जनपद में जिला पंचायत सदस्यों की संख्या चार है एवं मतदान केदो की कुल संख्या 257 है। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 162831 है। पंच एवं सरपंच के लिए 17 फरवरी को मतदान होना है।

जिसके लिए आज शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय दुर्ग से सामग्री का वितरण किया गया है। जनपद दुर्ग के लिए 14 सेक्टर बनाए गए हैं। कल मतदान के पश्चात वार्ड पंच के लिए मतगणना का कार्य भी किया जाएगा। जबकि खंड मुख्यालय के लिए मतगणना का कार्य 18 फरवरी को होगा।

दुर्ग जनपद के लिए एक भी संवेदनशील मतदान केंद्र नहीं है फिर भी जहां ज्यादा क्राइम हुए हैं या फिर गन लाइसेंस की संख्या ज्यादा है जिनकी पोलिंग वायलेंस की हिस्ट्री रही है वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग का कार्य किया जा चुका है।

साथ ही मतदान दलों के साथ एक सुरक्षा कर्मी भी रहेगा। जिससे कि किसी भी प्रकार से लोन ऑर्डर की स्थिति ना आ पाए। सुश्री चौधरी के द्वारा दुर्ग जनपद के सभी 257 मतदान केदो के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि चार कलर में मतपत्र पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए सभी मतदान दलों को दो बार ट्रेनिंग दी जा चुकी है इसलिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
