जिले के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट व्यवसाई ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

जिले के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट व्यवसाई ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में


जिले के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट व्यवसाई ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

भिलाई नगर 21 अगस्त । जिले के बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसाई आम्रपाली कॉलोनी भिलाई निवासी ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जामुल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। लॉक डाउन के बाद से ही व्यवसाय में हो रही क्षति से व्यवसाई तनाव में था।

जामुल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ट्रांसपोर्ट व्यवसाई सुखविंदर सिंह 38 वर्ष आम्रपाली कॉलोनी गौरव पथ भिलाई में अपने परिवार के साथ रहता था। सुखविंदर सिंह और उसका भाई जसवंत सिंह दोनों ही मिलकर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं काफी बड़ा कारोबार होने के कारण लॉकडाउन के बाद से ही नुकसान हो रहा था इसके कारण मृतक सुखविंदर सिंह मानसिक रूप से तनाव में था 19 अगस्त को घर पर ही उसके द्वारा फांसी लगा ली गई थी । किसी तरह परिजनों ने आस पड़ोस की मदद से दरवाजा तोड़कर सुखविंदर सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कल हुई रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा मर्ग कायम किया गया था । आज पंचनामा कार्यवाही के पश्चात मामले को विवेचना में लिया है।