राज्यसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार की फेसबुक पोस्ट की चर्चा, राज्यसभा सदस्य के संभावित दावेदार के नाम का उल्लेख
रायपुर, 23 अप्रैल। राज्यसभा चुनाव की तिथि भले ही घोषित नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ता दावेदारों के नाम चला रहे हैं। इस कड़ी में सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के पोस्ट की काफी चर्चा है।
नंद कुमार बघेल ने सीएम के साथ प्रदेश कांग्रेस के सचिव, और हाउसिंग बोर्ड के सदस्य अजय साहू की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट किया कि आप हैं अजय साहू जो पिछले 25 वर्षों से अधिक समय से छत्तीसगढ़ के मुखिया के साथ सेवा में लगे हुए हैं। आपको मनवांछित पद नहीं मिला फिर भी आप निरंतर सेवा कर रहे। आप अपना काम करते रहें। बहुत जल्दी आपको बड़ी खुश खबरी मिलने वाला है। अग्रिम बधाई बेटा, हमेशा खुश रहो। इस पोस्ट की कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर चर्चा है।
इसी तरह निश्चल लाहोरिया नामक एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने लिखा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जयचंदो की बिदाई से लेकर एनएसयूआई, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता, प्रोटोकॉल के अपने कर्तव्य का निवर्हन निर्भीकता से करने वाले अजय साहू को राज्यसभा का पद मिले ये हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है। कई अन्य नेता भी अलग-अलग नामों को लेकर इसी तरह सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं।
प्रदेश से राज्यसभा के लिए दो पद खाली हो रहे हैं। विधायकों की संख्या के हिसाब से दोनों सीट कां कांग्रेस को मिलना तय है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सोशल मीडिया पर दावेदारी को लेकर कमेंट की चर्चा भी हो रही है।