हर राजनीतिक पार्टी में “अनुशासन” है जरूरी… देखिए दो दशक पहले की तस्वीर और पहचानिए आप इनमें से किस किस राजनेता को पहचानते हैं….?

हर राजनीतिक पार्टी में “अनुशासन” है जरूरी… देखिए दो दशक पहले की तस्वीर और पहचानिए आप इनमें से किस किस राजनेता को पहचानते हैं….?



🔵 *यादों के झरोखे से*
सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 10 दिसंबर। आज हम “यादें विशेष” तस्वीरों के झरोखे में पेश कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की लगभग 24 वर्ष पुरानी वो तस्वीर जिसमें पार्टी के भीतर अनुशासन और पार्टी के नीति नियमों का आत्मसात करने की स्पष्ट झलक आपको दिखाई देगा।
यह तस्वीर है वर्ष 1995 की जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में श्री केशुभाई पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर में ध्यान से देखिए तो आपको वह सज्जन भी दिखाई पडे़ंगे जो लगभग 2 दशकों के अंतराल के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री बने। तस्वीर में लालकृष्ण आडवाणी के पीछे प्रमोद महाजन भी कुर्सी पर बैठे हैं और जमीन पर बैठा शख्स आज देश का *टॉप मोस्ट लीडर* बन गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं हमारे माननीय पीएम श्री नरेंद्र दामोदर मोदी जी की।