छत्तीसगढ़ के वन विभाग में प्रबंधकों की बिना परीक्षा सीधी भर्ती 🟩 ग्रेजुएट युवा को गोल्डन चांस 🟫 सोमवार है लास्ट डेट ✅ अभी करें आवेदन

<em>छत्तीसगढ़ के वन विभाग में प्रबंधकों की बिना परीक्षा सीधी भर्ती 🟩 ग्रेजुएट युवा को गोल्डन चांस 🟫 सोमवार है लास्ट डेट ✅ अभी करें आवेदन</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 18 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के आदेश क्रमांक / वनो. / पंजी /सह./2016/01 रायपुर दिनांक 19.05.2016 के द्वारा जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.) के अधिनस्थ प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के रिक्त प्रबंधक के पद पर भर्ती निकली है। जिसके लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं पास और स्नातक की उपाधि प्राप्त होनी चाहिए। भर्ती का वेतनमान 19 हजार से 28,000 के मध्य है। प्रबंधक सेवा (नियोजन, निबंधन तथा कार्य स्थिति) नियम 2016 के तहत निम्नानुसार प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधक पद पर नियुक्ति हेतु प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संस्था क्षेत्र के निवासी से विज्ञापन प्रकाशन दिनांक से दिनांक 20.02.2023 शाम 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति बताती/ रजगामार/ पुरैना के प्रबंधक पद पर नियुक्ति हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य नियम तथा शर्तों की विस्तृत जानकारी जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित कोरबा/प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित बताती / रजगामार / पुरैना के सूचना पटल पर देखे जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि प्रकाशन दिनांक से 20 फरवरी 2023 की शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र लिए जाएंगे।