अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए दिनेश एवं जूही करेंगे छ. ग. डाक परिमंडल बैडमिंटन टीम का नेतृत्व, कल रवाना होगी टीम

अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए दिनेश एवं जूही करेंगे छ. ग. डाक परिमंडल बैडमिंटन टीम का नेतृत्व, कल रवाना होगी टीम


अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए दिनेश एवं जूही करेंगे छ. ग. डाक परिमंडल बैडमिंटन टीम का नेतृत्व, कल रवाना होगी टीम
भिलाई नगर 7 जनवरी । भुवनेश्वर में 10 से 14 जनवरी तक होने वाली अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 हेतु छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल की टीम घोषित की गई। जिसमे पुरुष टीम की कमान दिनेश कुमार मिस्त्री निदेशक डाक सेवाए छत्तीसगढ़ परिमंडल रायपुर को दी गई है। वही महिला टीम की कमान जूही देवांगन डाक सहायक दुर्ग संभाग को सौपी गई है। टीम का चयन परिमंडल स्तरीय चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया था। आगे जानकारी देते हुए हरीश कुमार महावर ,प्रवर अधीक्षक दुर्ग ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता हेतु 7 दिन का एडवांस कोचिंग कैम्प लगाया गया था , जिसमे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जयंत देवांगन ने बैडमिंटन की बारीकियां सिखाई तथा घंटो अभ्यास कराया। जूही देवांगन की वर्ल्ड रैंक 41 होने के कारण इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ परिमंडल को एकल, युगल एवं मिश्रित युगल में पदक की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ परिमंडल की टीम इस प्रकार है, पुरुष टीम – 1. दिनेश कुमार मिस्त्री (कप्तान) 2. अर्जुन साहू 3.डेविड निषाद, 4. ऋषभ अग्रवाल, 5. पी श्याम कुमार,
महिला टीम- 1.जूही देवांगन, 2, नीलिमा साहू, 3.अंजू विश्वकर्मा, 4. किरण यादव।
वेटेरन पुरुष में- पालेश्वर साहू।
टीम 8 तारीख को पूरी एक्सप्रेस से रवाना होगी। हरीश कुमार महावर, प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग, रामपाल वर्मा सहायक अधीक्षक दौरा एवं सीमा श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक मुख्यालय ने समस्त खिलाड़ियों की प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।