सीजी न्यूज ऑनलाइन 10 सितंबर । 24 वीं सब जूनियर राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेजबान धमतरी ने जीत दर्ज की फाइनल मुकाबले में बस्तर को परास्त किया।
सब जूनियर राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-25 बालक एवं बालिका का आयोजन ग्राम परखंदा, कुरूद, जिला धमतरी में 06 से 08 सितंबर 2024 तक किया गया। इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग का फाइनल मैच धमतरी एवं बस्तर के मध्य खेला गया। जिसमें धमतरी ने बस्तर को सीधे सेटों में पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग का मैच बस्तर विरुद्ध धमतरी खेला गया। जिसमें बस्तर ने धमतरी को सीधे सेटों में हराकर किताब पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी , जिला बाल बैडमिंटन संघ एवं छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
बालक वर्ग
प्रथम स्थान धमतरी द्वितीय स्थान बस्तर तृतीय स्थान कोंडागांव एवं कबीरधाम
बालिका वर्ग प्रथम स्थान बस्तर द्वितीय स्थान धमतरी तृतीय स्थान कबीरधाम व दुर्ग प्राप्त किया।