भिलाई नगर 07 जुलाई। भगवान जगन्नाथजी श्री मंदिर लौट आए है। अभी 3 दिन तक रथ पर ही रहेंगे। आज भगवान बलभद्र सुभद्रा और जगन्नाथ जी स्वर्ण वेश में भक्तों को दर्शन देंगे ।
ट्विन सिटी , जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 6 में आज सुबह भगवान का स्नान कराया गया। ,भगवान को स्वर्ण वेश में सोने से बने भगवान के हाथ पैर पंजा मुकुट और सहस्त्र भगवान को धारण कराया गया । साथ-साथ सुगंधित फूलों की माला और सुगंधित फूल भगवान को चढ़ाए गए। सुबह गोपाल बल्लभ भोग में आम ,केला ,पके कटहल, सेव, सपुरी अनानास ,आदि फलों का भोग लगाया गया । मंध्यानह भोजन में कोरा ,बलभ, मालपुआ, खई, गजा, काकरा, और मंडुआ का भोग लगा। भक्तों में प्रसाद बांटा गया। सभी ने आज का प्रसाद आनंद के साथ ग्रहण किया।आज भगवान रथ पर ही देवशयनी एकादशी और कल अधर पंणा रथ के ऊपर ही मनाएंगे । 8 जुलाई संध्या 5:00 बजे भगवान का निलांन्द्री विजय माने श्री मंदिर में प्रवेश होगा । इस आयोजन में पं. तुषार कान्त माहापात्र, समिति के अध्यक्ष दिलीप महंती महासचिव अरुणपंडा,ललितपाणिग्रही,गजेंद्र पंडा, रविंद्र साहू, शरद विशाल, जितेंद्र भूइंया, सन्यास साहू ,संजय साहू ,सुभाष साहू, रविंद्र मुनी ,प्रशांत सामल ,शशिभूषण महंती, दंडासी पटनायक ,हरि रावत, प्रभात त्रिपाठी ,नीलमणि नायक, राजेंद्र पंडा, संतोष महाराणा ,सीमांचल महंती, बलराम रथ ,गौरी साहू ,राजीव भूइयां, एवं भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे ।