विकास होगा, सुविधा पहुंचेगी, नक्सली सोच स्वयं ही पराजित होगी- एडीजी बीएसएफ,आईआईटी भिलाई कैंपस में बीएसएफ ने लगाए 1000 पौधे

विकास होगा, सुविधा पहुंचेगी, नक्सली सोच स्वयं ही पराजित होगी- एडीजी बीएसएफ,आईआईटी भिलाई कैंपस में बीएसएफ ने लगाए 1000 पौधे


विकास होगा, सुविधा पहुंचेगी, नक्सली सोच स्वयं ही पराजित होगी- एडीजी बीएसएफ,आईआईटी भिलाई कैंपस में बीएसएफ ने लगाए 1000 पौधे

दुर्ग 7 सितंबर । बीएसएफ कमांड हेड क्वार्टर उड़ीसा छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि नक्सल समस्या जहां विकास होगा सुविधा पहुंचेगी तो यह सोच स्वयं ही पराजित होगी। दुर्गम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहां सरकारी एजेंसियां विकास के लिए नहीं पहुंच पा रही थी। आज ऐसे दुर्गम स्थलों पर स्कूल, कॉलेज और ब्रिज, बैंक, सड़क एवं बीडीएस जैसी सुविधाएं पहुंच रही है। यही फोर्स की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

सीमा सुरक्षा बल सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छत्तीसगढ़ के सहयोग से आज आई० आई० टी० भिलाई कैंपस, सिरसा, दुर्ग में सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक आशीष गुप्ता, आई०पी०एस०, इंदराज सिंह, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल सामरिक मुख्यालय (विशेष संकिया) छत्तीसगढ, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी और जवान एवं आई०आईटी० भिलाई के प्रोफेसर और छात्रों के द्वारा पौधारोपण शाम 04 बजे कैंपस में 1000 से ज्यादा पौधे रोपे गए किया गया है।

पूरे देश में 25 लाख पौधे लगाने प्रयासरत बीएसएफ

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पी सर के अतिरिक्त महा निरीक्षक आशीष गुप्ता ने कहा कि बीएसएफ पूरे देश में 25 लाख पेड़ लगाने के लिए प्रयासरत है। हम कटिबद्ध है कि जितना ज्यादा ग्रीन इंडिया बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाली के लिए वे पूरा योगदान दे रहे हैं इसी के तहत आज भिलाई आईआईटी कन्नूर निर्मित केंपस जहां केवल कंक्रीट जंगल है वहां पौधारोपण के लिए आईआईटी भिलाई प्रबंधन से संपर्क किया था भिलाई आईआईटी द्वारा हर्ष के साथ बीएसएफ को आमंत्रित किया गया ।आज 1000 से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। जिसमें अधिकांश नीम एवं साल के पौधे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में बीएसएफ के द्वारा अभी तक सवा लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और कमांड हेड क्वार्टर उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ में अभी तक कुल 2 से 2:15 लाख पेड़ लगाए गए हैं। अभी वर्षा कल शेष है, आगे और भी पेड़ लगाने के लिए बीएसएफ प्रयासरत है।

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल प्रारंभ होना सबसे बड़ी उपलब्धि

नक्सल समस्या पर पूछे गए सवाल पर श्री गुप्ता ने कहा कि यही सबसे बड़ी उपलब्धि है कि जहां सरकारी एजेंसियां नहीं पहुंच पा रही थी परंतु आज ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में स्कूल कॉलेज ब्रिज बैंक पीडीएस की सुविधाएं बीएसएफ एवं अन्य फोर्स के कारण पहुंच पा रही है। आज इन क्षेत्रों में नक्सलियों के वर्चस्व को समाप्त किया गया है । जगह-जगह विकास पहुंच रहा है उन्होंने कहा कि विकास ही इस सबसे बड़ी समस्या का समाधान है। विकास होगा सुविधा पहुंचेगी तो यह समस्या यह सोच स्वयं ही पराजित होगी।

देश हित में राज हित में पूरी लगन से कार्य कर रही है फौज

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फौज का प्रत्येक अफसर एवं सिपाही शपथ लेता है कि उसका यही दायित्व होता है कि पूरी तन्मयता से पूरी लगन से देश हित में राज हित में वह कार्य करें और जनमानस को सुरक्षा प्रदान करें किसी भी राजनीतिक पार्टी से उसका कोई संबंध नहीं होता है । वह सदैव देश हित में राज हित में संविधान के दायरे में रहकर कार्य करता है।