भिलाई नगर, 29 सितंबर। पुलिस अधीक्षक के रात 10 बजे तक ही डीजे बजाने के निर्देश और डीजे संचालकों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश देने के बावजूद कल रात साढ़े 11 बजे तेज़ आवाज़ में डीजे बजा रहे संचालक के खिलाफ सुपेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे जब्त कर लिया है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि कल देर रात सूचना मिली कि गदा चौक के पास तेज आवाज़ मे डीजे बजाया जा रहा है। मौके पर सुपेला पुलिस टीम पहुंची और गदा चौक सुपेला से आरोपी राजकुमार जंघेल पिता अमरदास जंघेल (36 वर्ष) निवासी भेदरा थाना मोहगांव जिला खैरागढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तेज आवाज में बज रहा डीजे भी बंद करवाते हुए जब्त कर लिया है। संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्यवाही की गई है।
समझाइश के बावजूद आधी रात चौक पर बज रहा था डीजे 🛑 सुपेला पुलिस ने संचालक को पकड़ा 🛑 गदा चौराहे पर डीजे भी जब्त