डेंगू पीड़ित युवती की उपचार के दौरान मौत, तीन दिन में डेंगू से यह दूसरी मौत

डेंगू पीड़ित युवती की उपचार के दौरान मौत, तीन दिन में डेंगू से यह दूसरी मौत


डेंगू पीड़ित युवती की उपचार के दौरान मौत, तीन दिन में डेंगू से यह दूसरी मौत

जगदलपुर, 11 अगस्त। बस्तर जिले में डेंगू पीड़ित एक युवती ने उपचार की दौरान दम तोड़ दिया है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में डेंगू से जिले में यह छठवीं मौत है, सोमवार को ही डेंगू से एक कारोबारी की भी इलाज के दौरान मौत हुई थी। 

गौरतलब हो कि युवती की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आते ही उसे महारानी अस्पताल में इलाज के लिए सोमवार को भर्ती करवाया गया था। जब उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो मंगलवार की रात में ही मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जुलाई महीने में ही इस बीमारी के चलते बस्तर जिले में 4 लोगों की जान गई है जबकि अगस्त महीने में 3 दिन के अंदर डेंगू से यह दूसरी मौत है। 

विदित हो कि डेंगू एडीज मच्छर जमा पानी में पनपते हैं तथा 16 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में अंडे देते हैं। जगदलपुर शहर के कई वार्डों में गंदगी पसरी हुई है। अटल आवास कॉलोनी की नालियां जाम हैं, इलाके के लोग काफी परेशान हैं। वार्ड निवासियों का कहना है कि निगम की टीम सफाई करने नहीं पहुंचती है, इससे मच्छर पनपते हैं और संक्रामक बीमारी फैल रही है। शहर के पंडित दीनदयाल व्यावसायिक परिसर, मोती तालाब पारा समेत अन्य जगहों पर पानी जमा है और गंदगी से पूरा इलाका अटा पड़ा है। नियम और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगने लगे हैं।