भिलाई नगर, 20 अगस्त। स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SWFI) के आह्वान पर वेतन समझौते से जुड़े लंबित मुद्दों और बोनस फार्मूला को निरस्त कर नये सिरे से सम्मानजनक वार्षिक बोनस तय करने की मांग को लेकर आज भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में बोरिया गेट के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के पश्चात आईआर विभाग के रोहित हरित सहायक महाप्रबंधक को हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू के द्वारा ज्ञापन भी सौपा गया।

सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे तक बोरिया गेट के सामने सीटू (CITU) के नेतृत्व में यह प्रदर्शन आयोजित हुआ। श्रमिकों ने मांग की कि इस विषय पर तत्काल NJCS (नेशनल जॉइंट कमेटी फॉर स्टील) की बैठक बुलाई जाए और श्रमिकों के हित में निर्णय लिया जाए।

प्रदर्शन के दौरान श्रमिक नेताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर मांगों पर जल्द सकारात्मक पहल नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित सीटू नेताओं के द्वारा सेल एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

प्रदर्शन के पश्चात यूनियन नेताओं के द्वारा इस विषय को लेकर भिलाई में भी बोरिया गेट मीटिंग किया गया।
