दीनदयाल गोयल होंगे, रायपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष, डॉ अशोक की अनुशंसा पर प्रांतीय अध्यक्ष की घोषणा
रायपुर 9 मई । छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की विगत दिनों बिलासपुर में हुई कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लिया गया था कि, संगठन की सक्रियता को छत्तीसगढ़ के हर ग्राम तक पहुंचाने के उद्देश्य से शीघ्र ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला इकाई का गठन किया जाएगा । इस निर्णय के तहत आज संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल एवं संरक्षक जयदेव सिंघल की उपस्थिति में संगठन के चेयरमैन अशोक अग्रवाल की अनुशंसा पर संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने रायपुर जिला इकाई हेतु रायपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी ,,संगठन के प्रति समर्पित, दीनदयाल गोयल को रायपुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की घोषणा की । घोषणा के उपरांत श्री गोयल को बुके भेंट कर बधाई दी गई, इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री मनोज अग्रवाल, 32 बंग्ला रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल भी उपस्थित थे । उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है दीनदयाल गोयल के नेतृत्व में संगठन रायपुर में अपनी विशेष छवि बनाएगा, इनके नेतृत्व में जन सेवा के कार्यों के साथ-साथ समाज को संगठित करने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे ।