भिलाई नगर 17 सितंबर । डिप्लोमा इंजीनियर्स एसेसिएशन भिलाई के प्रतिनिधिमंडल ने आज डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात के कार्यकारी अध्यक्ष सह डेब अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी से मुलाकात की एव प्रथम भिलाई आगमन की बधाई देते हुए सेल में डिप्लोमा इंजीनियर के पदनाम परिवर्तन की शुरुवात को एक सकारात्मक कदम बताया साथ ही आगे आवश्यक सुधार के लिए बात की। जिसमे जूनियर इंजीनियर पदनाम को एस३ ग्रेड से लागू करने तथा सीनियर डिप्लोमा इंजीनियर्स को सेल में नॉन वर्क्स एरिया में दिए गए पदनाम की तरह सेक्शन इंजीनियर पदनाम देने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा यह भी बताया गया की वर्तमान में युवा डिप्लोमा इंजीनियर अधिकारी वर्ग में प्रमोशन के लिए हो रही परीक्षा देने में बहुत विलंब से पात्र हो पा रहे है, क्युकी एस6 के बाद 5 साल के अनुभव का नियम वर्तमान पॉलिसी में रखा गया है।
एसोसिएशन की यह मांग है कि डिप्लोमा इंजीनियर एस6 में आने के बाद ही वह एक्जीक्यूटिव कैडर के एग्जाम के लिए पात्र किया जाए।
सेल में कई सीनियर डिप्लोमा इंजीनियर सालो से एस11 में स्टेगनेंट है फलस्वरूप उनके मोटिवेशन में लगतार कमी आ रही है।ऐसे डिप्लोमा इंजीनियर्स को आगे बढ़ाने उन्हे स्टेग्नेशन इंक्रीमेंट दिया जाए ताकि उन्हें भी लगातार मोटिवेशन मिले।
डेब के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजेश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी, संगठन सचिव पवन साहू के साथ जोनल प्रभारी अजय तमुरिया, सौरभ सुमन आदि उपस्थित थे।