निधन समाचार : पूर्व महापौर एजाज ढेबर की माता मिसेज़ ख़ातूननिशा ढेबर नहीं रहीं

निधन समाचार : पूर्व महापौर एजाज ढेबर की माता मिसेज़ ख़ातूननिशा ढेबर नहीं रहीं


रायपुर, 11 नवम्बर। मिसेज़ ख़ातूननिशा ढेबर अब नहीं रहीं। वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। 10 नवम्बर की सायं लगभग 7.30 बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन से ढेबर परिवार सहित उनके निवास क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

स्व. माता जी ने अपना जीवन सादगीपूर्ण, समरसता और समाज सेवा के साथ जिया। उन्होंने सदैव परिवार और समाज को एकजुट रखने का कार्य किया।

उनका अंतिम संस्कार (नमाज़-ए-जनाज़ा) मोहदापारा क़ब्रिस्तान, रायपुर में आज मंगलवार को शाम 5 बजे कर दिया गया है।

शोकाकुल परिवार हनिफ़ ढेबर, अख्तर ढेबर, यहयाना ढेबर, अनवर ढेबर, एजाज ढेबर।