पांच वर्षीय मासूम की झाड़ियों में मिली लाश, पडो़सी गिरफ्तार, 🛑 शनिवार रात से लापता थी बच्ची, सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस

पांच वर्षीय मासूम की झाड़ियों में मिली लाश, पडो़सी गिरफ्तार, 🛑 शनिवार रात से लापता थी बच्ची, सीसीटीवी खंगालती रही पुलिस



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 2 जनवरी। उत्तर प्रदेश के बहादुरगढ़ शहर की कॉलोनी से शनिवार शाम अपहृत पांच वर्षीय मासूम बच्ची का शव घर से 3 किलोमीटर दूर गांव सांखोल की झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला है। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। बच्ची के साथ गलत काम किए जाने की भी आशंका है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर प्रारम्भिक पूछताछ की जिसमें आरोपी ने वारदात का खुलासा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बहादुरगढ़ शहर की एक कॉलोनी से पांच वर्षीय बच्ची शनिवार को घर के नजदीक खेल रही थी और गायब हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई बच्ची जब काफी देर घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की। रविवार को भी दिन भर तलाश का सिलसिला जारी रहा। सिटी थाने में अपहरण का केस दर्ज हुआ। इसी दौरान गांव सांखोल में अनुसूचित बस्ती के नजदीक झाड़ियों में एक बच्ची का शव बरामद किया गया जो कि इसी लापता बच्ची का था।
एएसपी अमित यशवर्धन, डीएसपी पवन कुमार, सिटी एसएचओ, सेक्टर छह एसएचओ सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए। लोगों से पूछताछ और शिनाख्त होने के बाद शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया। आज शव का पोस्टमार्टम होगा। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ अपहरण, पोक्सो एक्ट तथा हत्या की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में छानबीन करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पड़ोसी किराएदार रमाकांत है। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि टॉफी दिलाने के बहाने रमाकांत बच्ची को अपने साथ लेकर बस अड्डे के निकट से बच्ची को ऑटो में बैठाकर सांखोल तक गया। ऑटो से उतरकर बच्ची को झाड़ियों में ले गया। वहां गलत काम करने की कोशिश में बच्ची ने शोर मचाया तो गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से निकल गया। रविवार की शाम को झाड़ियों के पास पहुंची एक महिला की शव पर नजर पड़ी तो मामला सबके सामने आया। आरोपी रमाकांत शादी शुदा है और उसका परिवार गांव में ही रहता है। रमाकांत एक फैक्ट्री में काम करता है तथा उस पर पहले भी चोरी का एक मुकदमा दर्ज है। पता चला है कि शनिवार को इसने अपने एक दोस्त के साथ शराब पी थी। बच्ची की तलाश में रात भर सर्च अभियान चला और पुलिस ने कई कैमरे खंगाले। इस दौरान बच्ची का शव सांखोल की झाड़ियों में मिला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है।