हथखोज में सड़क पर युवक की संदिग्धावस्था में मिली लाश, हादसे की आशंका

हथखोज में सड़क पर युवक की संदिग्धावस्था में मिली लाश, हादसे की आशंका



भिलाईनगर, 25 नवम्बर । हथखोज इलाके में मंगलवार सुबह एक युवक की क्षत-विक्षत लाश सड़क पर मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राथमिक जांच में इसे सड़क हादसा माना जा रहा है, लेकिन शव की हालत देखकर लोग कई तरह के संदेह भी जता रहे हैं। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस इसकी पतासाजी कर रही है।
स्थानीय लोगों ने सुबह उठते ही सड़क पर भीड़ देखी। नजदीक जाकर देखा तो सड़क किनारे एक युवक की लाश पड़ी थी। लोगों के अनुसार किसी भारी वाहन ने युवक को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। लाश बुरी तरह से क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि युवक किसी फैक्ट्री का मजदूर रहा होगा, क्योंकि आसपास इंडस्ट्रियल एरिया है और कई मजदूर रात में शिफ्ट बदलकर इसी रास्ते से गुजरते हैं।