सीजी न्यूज ऑनलाइन 15 अक्टूबर । महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एलान किया जाएगा।
निर्वाचन आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनाव के लिए दोपहर में तारीखों की घोषणा करने वाला है। ECI आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ आयोग बताएगा की चुनाव कितने चरणों में होगा और क्या-क्या तैयारियां की जा चुकी हैं। साथ ही मतगणना की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी।