चक्रवाती तूफान DANA 🛑 लेकर उड़ीसा व पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट, स्कूल कॉलेज बंद, दो सौ ट्रेनें रद्द, हाई स्पीड चलेगी हवाएं

चक्रवाती तूफान DANA 🛑 लेकर उड़ीसा व पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट, स्कूल कॉलेज बंद, दो सौ ट्रेनें रद्द, हाई स्पीड चलेगी हवाएं


सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 23 अक्टूबर। मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान दाना को लेकर जारी की गई चेतावनी के बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल हे राजू सरकारों ने ऐहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों में सरकारों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। 23 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएंगे।

तटरक्षक बलों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही रेलवे ने भी तूफान के खतरे की आशंका के मद्देनजर 150 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को चक्रवात दाना के रुप में बदल जाएगा। जिसके बाद ये अगले दिन 24 अक्टूबर की रात या 25 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल से सटे तटों तक पहुंच जाएगा।

इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी ,साथ ही दोनों राज्यों में भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में रहने वाले मछुआरों को इस सप्ताह समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात दाना के खतरे के मद्देनजर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि संभावित तूफान और तेज बारिश के संदर्भ में, जिलों की प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए तूफान से निपटने के साथ राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के लिए सभी विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित रहना आवश्यक है। सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र के निवासियों के साथ रहें और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए यथा संभव प्रयास करें।