सीजी न्यूज ऑनलाइन 8 सितंबर । रायपुर जिले में एक डॉक्टर से करीब 89 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई। आरोपियों ने गेमिंग कंपनी में इनवेस्ट करने पर 40 प्रतिशत मुनाफा देने का लालच देकर अपने जाल में डॉक्टर को फसाया। इसके बाद ठगों ने करीब 40 किस्तों में 88 लाख 75 हजार रुपए ऐंठ लिए। फिर उसकी मूल रकम भी नहीं लौटाई। डॉक्टर ने आरोपी ठगों के खिलाफ खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ठगो ने पूरा मायाजाल टेलीग्राम एप के माध्यम से फैलाकर डॉक्टर को पैसा फसाया।
खम्हारडीह थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा के मुताबिक, डॉक्टर डॉ. अषित कुमार ने शिकायत की है कि, आरोपियों से टेलीग्राम चैनल से संपर्क हुआ था। आरोपियों ने ऑनलाइन रॉयल गेमिंग कंपनी में पैसा लगाने पर 40% का मुनाफा देने की बात कही थी।
आरोपियों ने कम इनवेस्टमेंट पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच दिया, तो डॉक्टर ने उनके बताए खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए। समय पूरा होने पर जब डॉक्टर ने जब पैसे मांगे तो ठगों ने और इन्वेस्टमेंट करने कहा। डॉक्टर ने जब आरोपियों की बात नहीं मानी तो उनके द्वारा फोन उठाना बंद कर दिया गया।