अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हुई साइबर क्राइम जागरूकता संगोष्ठी

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हुई साइबर क्राइम जागरूकता संगोष्ठी


अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर हुई साइबर क्राइम जागरूकता संगोष्ठी

बालोद, 11 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अर्जुन्दा में साइबर क्राइम जागरूकता विषय पर एक चर्चा-संगोष्ठी कल सम्पन्न हुई।

मानव अधिकार आयोग के दुर्ग जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र हास्वानी, महासचिव सूफी रूमी, जलालुद्दीन के तत्वावधान में प्रिंसिपल नीलम कौर के सहयोग से यह संगोष्ठी हुई जिसमें बालोद थाना प्रभारी साइबर सेल रोहित मालेकर, पूरण प्रसाद देवांगन ने वर्तमान में हो रहे साइबर अपराधों से स्कूल के बच्चों को जागरूक करते हुए मानवाधिकारों पर भी विस्तार से चर्चा की। विशेष अतिथि वीरेंद्र सत्पथी संस्थापक व श्रीमती रश्मी सागर कोर कमिटी मेम्बर शपथ फाउंडेशन ने स्कूली बच्चों को मानव अधिकारों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया व अधिकारों की रक्षा करने हेतु कई उदाहरण प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्रीमती दीप्ति पाण्डेय थीं। स्कूली छात्र-छात्राओं ने मिलकर मानवाधिकारों पर लघु नाट्य प्रस्तुत किया। संगोष्ठी में डी मोहन राव, हर्ष सोनी, मनोज राय, श्रीमती सुनीता मुरकुटे, विकास जायसवाल, सूरज साहू, जावेद अंसारी उपस्थित थे।