सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 दिसंबर । भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप में हेड कांस्टेबल गगन पाठक (46) ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मूलतः असम निवासी गगन पाठक ने रविवार सुबह बैरक में खुदकुशी की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके गृहग्राम भेज दिया है।
सुबह गणना के समय सभी जवान बाहर निकले, लेकिन गगन पाठक ने जाने से मना कर दिया और बैरक का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। गणना समाप्त होने के बाद जवानों ने लौटकर देखा कि बैरक भीतर से बंद है। खिड़की से झांकने पर गगन पाठक को पंखे से लटका हुआ पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ कमांडेंट और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया।
हेड कांस्टेबल की जेब से पत्नी के नाम लिखा एक पत्र मिला, जिसमें उन्होंने लिखा, “खुश रहना, बच्चों का ख्याल रखना।” हालांकि, खुदकुशी के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार, गगन पाठक ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और इसी कारण तनाव में था। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
एसपी रजनी सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कर्म का पता लगाने के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।