दुर्ग 24 जनवरी। पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल दिनदहाड़े नकाबपोश लुटेरे के द्वारा भरे बाजार में बुजुर्ग महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गया। आरोपी मोटरसाइकिल में सवार था। बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पर से पाटन पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पाटन पुलिस ने बताया कि श्रीमती लक्ष्मी देवांगन पति भाव सिंह देवांगन 59 वर्ष ग्राम हंकारा जिला धमतरी की रहने वाली हैं। 23 जनवरी को शाम 04.00 बजे रिश्तेदार कैलाश चंद देवागंन की मृत्यु हो जाने से दाह संस्कार में सम्मिलित होने के लिए पाटन परिवार के साथ आई हुई है। रिश्तेदार निर्मला देवागंन, झनिता देवागंन, रेणु देवागंन सभी पुराना बाजार चौक पर सोनी फैंसी स्टोर्स में श्रृंगार सामान खरीदने गयी थी। सभी सोनी फैसी दुकान से श्रृंगार का सामान खरीदकर वापस कैलाश चंद देवागंन के घर जाते समय शाम 05.30 बजे पुराना बाजार चौक पाटन में सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से अकेला आया चेहरा में कपडा बंधा था। श्रीमती लक्ष्मी देवांगन के पास में मोटर सायकल लाकर गला में पहनी सोने की चेन लूट कर फरार हो गया। सोने की चेन की कीमत कीमती लगभग 75,000/- रूपये को बताई गई है। प्रार्थी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटर सायकल से पुराना बाजार चौक के मेन रोड तरफ भाग गया। पाटन पुलिस के द्वारा श्रीमती लक्ष्मी देवागंन की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ 309(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया है।