Crime News : महिला सरपंच का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में, 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी

Crime News : महिला सरपंच का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में, 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी


🛑अंधविश्वास और घेरलू ईर्ष्या में की गई हत्या.

सीजी न्यूज ऑनलाइन 02 अप्रैल । जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र में महिला सरपंच की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। मृतिका का जेठ ही इस जघन्य हत्या का आरोपी निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला?

ग्राम डोंगादरहा निवासी 38 वर्षीय प्रभावती बाई की 1 अप्रैल 2025 को उसके घर के पास धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। मृतिका के पति उत्तम सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह मोटरसाइकिल ठीक कराने गया था, उसी दौरान उनकी बेटियों ने फोन कर बताया कि उनकी मां घायल अवस्था में मिली हैं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हत्या की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एएसपी अनिल सोनी और एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें साइबर सेल, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को शामिल किया गया।

कैसे खुला हत्या का राज?

जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि हत्या में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ नहीं है, क्योंकि घर में मृतिका की जेठानी भी रहती थी, जो किसी बाहरी शख्स की मौजूदगी पर शोर मचाती। जब पुलिस ने मृतिका की जेठानी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने खुद को अपराधी बताया, लेकिन पुलिस को उस पर भरोसा नहीं हुआ।

बाद में आरोपी पुस्तम सिंह सिदार (42 वर्ष) से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतिका अंधविश्वास में विश्वास करती थी और उसके परिवार को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। इसी वजह से आरोपी ने उसे मारने की योजना बनाई और घर में रखी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।

आरोपी को भेजा गया जेल

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम को मिला इनाम

जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम ने पेशेवर तरीके से जांच कर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।