भिलाई नगर 10 अगस्त । दोस्त की आईडी से फर्जी फर्म बनाकर एवं बैंक खाता खुलवाकर केवल 1 महीने में 64 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन करने वाले आरोपी को छावनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि मोहम्मद शाहिल पिता मो खुर्शीद उम्र 22 साल पता केम्प 2 वार्ड नं 25 पुरानी मछली मार्केट भिलाई में रहता है। एयरटेल फायबर में काम करता है। उसके परिचित तबरेज खान निवासी केम्प 1 भिलाई के द्वारा करीबन 02 माह पहले आधार कार्ड व पेन कार्ड लेकर एक खाता खुलवाया है। तबरेज ने कहा कि एक माह तक उपयोग करूंगा उसके पश्चात तुम्हें लौटा दूंगा चाहे तो तुम उसे उपयोग में रखना या बंद कर देंना। तबरेज ने मोहम्मद साहिल को हवाला दिया कि उसका आधार कार्ड अपडेट नहीं हुआ है इसलिए वह उसके नाम का उपयोग कर रहा है। तब मोहम्मद साहिल ने तबरेज को अपना आधार कार्ड व पेन कार्ड खाता खोलने के लिए दिया था तथा मोहम्मद साहिल के आधार कार्ड से तबरेज खान ने एक सिम एयरटेल कम्पनी का निकाला था। एक माह पूर्व कोटक बैंक शाखा दुर्ग से कर्मचारी मोहम्मद साहिल के घर पर पहुंचा तथा उसने बताया कि तुम्हारे द्वारा खाता में अधिक लेन देन होने से खाता को लाक कर दिया गया है। मोहम्मद साहिल द्वारा जानकारी लेने पर उसे ज्ञात हुआ कि कोटक बैंक में आर के कलर्स का फर्जी फर्म बनाकर तबरेज खान ने खाता खुलवाया था। जिसमें जून 2024 में करीबन 64,00,000 रूपये का लेन देन किया गया है। मोहम्मद साहिल को इस लेनदेन की जानकारी तबरेज खान द्वारा नहीं दी गई। तबरेज खान ने मोहम्मद साहिल के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर आर के कलर्स नाम का फर्म फर्जी तरीके से तैयार कर खाता खुलवाकर अवैध रूप से अत्यधिक राशि का ट्रांजेक्शन किया गया है। तबरेज खान के पास मोहम्मद साहिल के मोबाइल सिम के आलावा और भी करीबन 6-7 सिम तथा एटीएम कार्ड भी कई व्यक्तियों के नाम का होना का पता चला है तबरेज के द्वारा मोहम्मद साहिल से धोखाधडी कर खाते में अत्यधिक लेन देन अवैध रूप से फर्जी फर्म के नाम से तैयार कर लाभ कमाया गया है। मोहम्मद सोहेल की शिकायत पर से छावनी पुलिस के द्वारा तबरेज खान के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। तथा कार्यवाही करते हुए आरोपी तबरेज खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दोस्त के आईडी से बनाया फर्जी फर्म, फिर खुलवाया बैंक खाता, सिर्फ एक महीने में 64 लाख रुपए का किया लेनदेन, अब गया जेल में