तालाब में डूबने से चचेरे भाई-बहन की मौत, बेटी भतीजे बचाने महिला ने लगाई थी छलांग नहीं बचा सकी, ग्राम कोनारी की घटना
राजनांदगांव 13 अप्रैल । डोंगरगांव से लगे ग्राम कोनारी में नहाते समय तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों को डूबने से बचाने के लिए उसकी मां भी तालाब में कूदी, लेकिन तब तक बच्चें गहराई में डूब चुके थे। मासूम बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। डोंगरगांव पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर लिया है।
घटना सुबह करीब दस बजे की है। जब ममता साहू (35) पिता ईश्वर साहू अपनी बेटी रूपाली (9) और भतीजे दीपेश साहू (8) को लेकर गांव के तालाब में नहाने गई थी। ममता तालाब में नहाकर साबुन लगा रही थी और बच्चें तालाब में नहा रहे थे। नहाते हुए बच्चें तालाब की गहराई में चले गए। बच्चों को तालाब में डूबते देख महिला भी तालाब में कूदी और बच्चों को बचाने का प्रयास की। वो भी तालाब में डूबने लगी। तालाब में नहा रहे ग्रामीणों ने महिला को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। वहीं बच्चें डूब गए थे। दोनों बच्चों की मौत हो गई थी। उनके शव को भी ग्रामीणों ने बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी।
एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने बताया कि तालाब में डूबने से बच्चों की मौत हुई है। बच्चों का शव बरामद कर पोस्ट मार्टम कराया गया। इसके बाद शव को स्वजनों को सौंप दिए हैं। इधर मासूम चचेरे भाई और बहन की मौत की खबर के बाद गांव में मातम छा गया। स्वजन शोक में डूब गए।