रायपुर में कल से शुरू होगी काउंसलिंग, 845 पदोन्नत प्राचार्यों की होगी नियुक्ति

रायपुर में कल से शुरू होगी काउंसलिंग, 845 पदोन्नत प्राचार्यों की होगी नियुक्ति


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 19 अगस्त। स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राचार्य (टी-केडर) के पदोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन नवप्रोन्नत प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए ओपन काउंसलिंग 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक शंकर नगर रायपुर स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। कुल 845 प्राचार्य इस काउंसलिंग में हिस्सा लेंगे।

काउंसलिंग का समय रोज सुबह 10 बजे से तय किया गया है। हर दिन पहले चरण में 150 और दूसरे चरण में 150, इस तरह कुल 300 प्राचार्यों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग की तिथि, समय, प्रमोटेड प्राचार्यों की सूची और रिक्त पदों की जानकारी विभाग की वेबसाइट https://eduportal-cg-nic-in/ पर उपलब्ध करा दी गई है।

जानकारी दी गई है कि सीनियरिटी और नियमों के आधार पर प्राथमिकता तय होगी। लेक्चरर, लेक्चरर (एलबी) और पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापकों को 2:1:1 के अनुपात में प्राथमिकता दी जाएगी। सबसे पहले वे शिक्षक / प्रधान अध्यापक जो एक साल से कम समय में रिटायर होने वाले हैं, उन्हें संस्था चयन का अवसर दिया जाएगा। इसके बाद दिव्यांगजन (महिला और पुरुष), फिर महिला और फिर पुरुष अभ्यर्थियों को क्रमशः वरीयता मिलेगी।

काउंसलिंग के लिए सभी प्राचार्यों को अपने वर्तमान संस्थान प्रमुख से प्रमाणित सेवा पुस्तिका, मूल पदस्थापना आदेश और एक सरकारी फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

काउंसलिंग के लिए प्रतीक्षा कक्ष सेमिनार कक्ष क्रमांक 01 और काउंसलिंग कक्ष क्रमांक 02 निर्धारित किए गए हैं। केवल उम्मीदवारों को ही प्रवेश मिलेगा। जो प्राचार्य किसी कारणवश निर्धारित तारीख पर उपस्थित नहीं हो पाएंगे, उन्हें 23 अगस्त को अंतिम अवसर दिया जाएगा। काउंसलिंग पूरी होने के बाद सरकार की ओर से पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे और नए पदस्थापन स्थल पर 7 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।