कोरोना: भारत के कई राज्यों में मिला डेल्टा वैरिएंट से मिलता-जुलता AY.12 स्ट्रेन, ये है कितना खतरनाक?

कोरोना: भारत के कई राज्यों में मिला डेल्टा वैरिएंट से मिलता-जुलता AY.12 स्ट्रेन, ये है कितना खतरनाक?


कोरोना: भारत के कई राज्यों में मिला डेल्टा वैरिएंट से मिलता-जुलता AY.12 स्ट्रेन, ये है कितना खतरनाक?

कोरोना: भारत के कई राज्यों में मिला डेल्टा वैरिएंट से मिलता-जुलता AY.12 स्ट्रेन, ये है कितना खतरनाक?

Daily Chhattisgarh News

नई दिल्ली. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने दुनियाभर में तबाही मचाई है. अब डेल्टा के परिवार से ही जुड़ा AY.12 स्ट्रेन भी भारत के कई राज्यों में मिला है. इसे हाल में इजरायल में एकाएक बढ़े कोरोना मामलों के लिए भी जिम्मेदार माना जा रहा है. INSACOG के साप्ताहिक अपडेट के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट इस वक्त भी दुनियाभर में लोगों को संक्रमित कर रहा है. इजरायल में 60 प्रतिशत जनसंख्या का वैक्सीनेशन हो जाने के बावजूद नए संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड रूप से बढ़ी है. INSACOG विभिन्न लैब्स का एक अखिल भारतीय नेटवर्क है जो कोविड-19 की जिनोम स्टडी पर निगाह रखता है.

कहा जा रहा है कि पहले भारत में जिन मामलों को डेल्टा वैरिएंट से जुड़ा माना जा रहा था अब उन्हें AY.12 के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. INSACOG ने अपने बुलेटिन में कहा है कि AY.12 स्ट्रेन के पूरे मामले सामने आने में वक्त लगेगा क्योंकि अभी परिभाषा निश्चित नहीं है.

डेल्टा वैरिएंट और AY.12

अभी तक ये नहीं स्पष्ट हो सका है कि AY.12 डेल्टा वैरिएंट से क्लीनिकली अलग है या नहीं. यह बात INSACOG ने कही है. डेल्टा वैरिएंट में मौजूद G142D स्पाइक प्रोटीन AY.12 स्ट्रेन में नहीं है. इस वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में नोवेल कोरोना वायरस परिवार से मिलते जुलते कोई भी म्यूटेशन नहीं मिले हैं जो बड़े स्तर पर लोगों के लिए खतरे की बात हो. लेकिन इजरायल में तेजी से बढ़ते मामलों ने इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. AY.12 इस वक्त इजरायल में सबसे ज्यादा प्रभावी स्ट्रेन है. करीब 51 फीसदी सैंपल में यही वैरिएंट मिल रहा है.

भारत में 1504 सैंपल

Outbreak.org से मिले डेटा के मुताबिक भारत में अब तक इस स्ट्रेन के 1504 सैंपल मिल चुके हैं. 7 सितंबर 2020 को भारत में पहली बार AY.12 का सैंपल रजिस्टर किया गया था।