कोरबा स्टेशन के कुली ने भिलाई में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, 🟧 कुल 360 केजी वजन उठा सभी पहलवानों को दी पटखनी

कोरबा स्टेशन के कुली ने भिलाई में छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, 🟧 कुल 360 केजी वजन उठा सभी पहलवानों को दी पटखनी



भिलाई नगर, 28 फरवरी। कोरबा रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले दीपक पटेल ने दुर्ग जिले के भिलाई खुर्सीपार स्थित श्रीराम चौक पर आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
आपको बता दें कि दीपक ने अंडर 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में 165 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 85 किलोग्राम, डेड लिफ्ट में 110 किलोग्राम का वजन उठाकर प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को जमकर पछाड़ा और कुल 360 किलोग्राम वजन उठाकर सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए सभी वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है।
इससे पहले दीपक प्रो नेशनल कोलकाता और असम में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
दीपक पटेल ने CG NEWS ONLINE से कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उनके साथ सुरेश अनंत भी भिलाई पहुंचे हैं, सुरेश ने भी एक गोल्ड मेडल जीता है। दीपक ने अपनी कामयाबी का श्रेय पॉवर लिफ्टिंग के सचिव वेंकट राव और कोच रिकार्डो गुनियन को दिया है। कोरबा के इस खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के लिए कोरबा के वार्ड पार्षद सुफल दास और लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।