सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 15 जुलाई । महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले के आरोपी जेल में बंद निलंबित पुलिस आरक्षक सहदेव सिंह यादव को आज पुलिस अधीक्षक दुर्गा जितेंद्र शुक्ला के द्वारा पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी सहदेव को कदाचरण का दोषी पाया है। अपनी ड्यूटी से 127 दिन अनुपस्थित रहने व पुलिस रेग्युलेशन और एमपी/सीजी सिविल सेवा आचरण नियम विरुद्ध आचरण करने बिना विभागीय अनुमति के अपने बैंक खाते में धनराशि रखने का भी दोषी पाया गया है । इसके अलावा उसके ऊपर दो-दो डीई में सहयोग नहीं करने एवं 11 जुलाई को ईओडब्ल्यू द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज देने की रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।