NDPS के प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर भिलाई 3 थाने का आरक्षक निलंबित

NDPS के प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर भिलाई 3 थाने का आरक्षक निलंबित



भिलाई नगर, 31 मार्च। एनडीपीएस के प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने के कारण पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ल के द्वारा आरक्षक 1654 विजय धुरंधर को निलंबित कर दिया गया है।

Oplus_16908288

आपको बता दें कि कल पुरैना बस्ती से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा करीब 13 किलो गांजा जप्त किया था। 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरक्षक 1654 विजय धुरंधर, तैनाती थाना पुरानी, भिलाई जिला-दुर्ग के द्वारा थाना पुरानी भिलाई के एनडीपीएस के प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने के कारण आज अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में आरक्षक 1654 विजय धुरंधर को नियमानुसार जीयन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।