लीडरशिप को आगे कैसे लाएं इस पर विचार करें, हर संगठन में आप हों या ना हों, परंतु आपका साथी किसी न किसी संगठन से जरूर जुड़े,


लीडरशिप को आगे कैसे लाएं इस पर विचार करें, हर संगठन में आप हों या ना हों, परंतु आपका साथी किसी न किसी संगठन से जरूर जुड़े,

रायपुर 4 मई । अशोक अग्रवाल, चेयरमेन छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने कहा कि अग्रवाल समाज के बहुत से संगठन कार्य कर रहे हैं, सभी समाज की बेहतरी के लिए कर रहे हैं, प्रयास तो हम सब का यही रहता है कि,  समाज की सभी लोग पुरुष, महिलाएं, एवं युवा किसी न किसी संगठन के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में जुड़ जाएं चाहे वह अग्रवाल संगठन हो, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हो, अखिल भारतीय सम्मेलन हो या फिर स्थानीय अग्रवाल सभाएं हो।

अतः ध्यान रखिए यदि आपने एक संगठन में पद लिया है तो, दूसरे संगठन में महत्वपूर्ण पद तब तक मत लीजिए जब तक आपके पास कार्य करने के लिए उसी संगठन में अवसर हैं, जब आप कार्य करके दिखाएंगे तो हर संगठन का पद आपके पीछे पीछे भागेगा, आप पद के पीछे मत भागिये। विभिन्न संगठनों में मैं देखता हूं कि, वही लोग हर जगह हैं , जो सक्रिय हैं। नए नए लोगों को भी आगे लाना होगा उनके अंदर जो छुपी हुई लीडरशिप है उसे तराशना होगा।

अग्रवाल समाज के सभी लोग अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को आगे लाएं, वह अपनी सक्रियता किसी भी एक संगठन में निश्चित रखें ताकि वहां उन्हें सर्वाधिक ऊंचाई प्राप्त हो सके ।*

यदि आपका कोई साथी किसी एक संगठन में कार्य कर रहे हैं तो, आप उन्हें अपने साथ ना खींचे, बल्कि उन्हें उसी संगठन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।