छत्तीसगढ़ में 19 मई से फिर शुरू होगी कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’….

छत्तीसगढ़ में 19 मई से फिर शुरू होगी कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’….


सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 मई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज जांजगीर-चांपा के दौरे पर रवाना हुए। रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि 19 मई से ‘संविधान बचाओ यात्रा’ की दोबारा शुरुआत की जा रही है।

इस यात्रा को लेकर आज जांजगीर में संभाग स्तर के बड़े नेताओं, विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में यात्रा की रूपरेखा और आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।