सीजी न्यूज ऑनलाइन,16 अप्रैल। कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नेता आकाश तिवारी को कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाया है।
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन के बाद कांग्रेस ने 10 नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष के नामों की लिस्ट जारी की है।
बाकी निगमों में भी हुए ऐलानः इस लिस्ट में बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर, बस्तर जैसे नगर निगम शामिल हैं। सभी जगहों पर नए नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए गए हैं।
