सीजी न्यूज आनलाईन, 18 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कांग्रेस नेत्री के बेटे ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज भेजा।
बताया जा रहा कि रितेश थापा (34 वर्ष) रात 10 बजे घर पहुंचा। खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रात लगभग 2 बजे जब मां टॉयलेट के लिए उठी तो बेटे का कमरा खुला हुआ मिला। जब पास जाकर अंदर देखी तो उसके होश उड़ गए। फांसी के फंदे से बेटे की लाश लटक रही थी। मृतक रितेश की मां कांग्रेस नेत्री है और पिछले कई सालों से पार्टी से जुड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक उनके 2 बेटे हैं। मृतक रितेश बड़ा बेटा था वहीं छोटा सोमेश थापा रायपुर में रहता है और निजी कंपनी में काम करता है। रितेश की शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है। कुछ दिनों पहले पत्नी बच्चे को लेकर अपने मायके चले गई थी, जिसे फोन कर बुलाया गया। मृतक वर्तमान में कुछ काम नहीं करता था और मानसिक रूप से परेशान भी था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।